Saturday, July 27, 2024 at 2:12 PM

आज EVM में कैद होगी प्रत्याशियों की किस्मत, शाम 5 बजे तक चलेगा बिहार निकाय चुनाव

बिहार निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज शाम 5 बजे तक चलेगा. पहली बार फेशियन रिकॉग्निशन सिस्टम लगाया गया है. आज के मतदान में कुल 4031 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 11 जून को तीसरे चरण की काउंटिंग होगी.

 नगर पालिका आम निर्वाचन 2023 के तहत आज बिहार नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. इसके तहत 21 जिलों के 45 अनुमंडल अंतर्गत 58 नगर पालिकाओं में मतदान हो रहे हैं. तीसरे चरण के नगर निकाय चुनाव को लेकर 1673 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 805 पदों पर निर्वाचन के लिए मतदान हो रहे हैं.

 : मतदान प्रक्रिया में इस बार कुल 4431 उम्मीदवार सम्मिलित हो रहे हैं. इनमें पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 2197 है, जबकि महिला उम्मीदवारों की संख्या 2234 है. 9 उम्मीदवार चुनाव में पहले से ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.

जिसमें आम निर्वाचन 2023 के तहत आठ उम्मीदवार वार्ड पार्षद के निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जबकि उप निर्वाचन के लिए वार्ड पार्षद पद पर एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. 11 जून को मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …