Saturday, December 2, 2023 at 7:19 AM

Byju’s की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न के बोर्ड से तीन मेंबर्स ने दिया इस्तीफा

हले खबर आई कि Byju’s की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न के बोर्ड से तीन अहम सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है, बाद में इस पर कंपनी का खंडन आ गया.  अब जब BQ Prime ने तीन में से एक सदस्य की फर्म को इस मुद्दे के बारे में स्पष्टता के लिए ईमेल भेजा, तो जवाबी ईमेल कई और सवाल खड़े करता लग रहा है.

रविशंकर और दो अन्य नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स Chan Zuckerberg Initiative के Vivian Wu और Prosus के Russell Dreisenstock ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. जहां Byju’s ने BQ Prime को दिए बयान में दावों को खारिज किया है. व थिंक एंड लर्न के बोर्ड ने इस्तीफों को मंजूर नहीं किया है.

Byju’s के ऑडिटर Deloitte Haskins & Sells ने 22 जून को काफी वक्त से लंबित फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है. दिग्गज एडटेक कंपनी की मुश्किलें बढ़ना जारी हैं,  वो रेगुलेटरी और कर्जदाता से दबाव का सामना कर रही है. उधर, कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय भी अपनी ओर से कंपनी की जांच-पड़ताल कर सकता है, ऐसी खबरें आ रही हैं.

Check Also

शुगर कंपनियों के शेयरों में दिख रही जबर्दस्त तेज़ी, क्या आपके लिए निवेश करना हैं फायदेमंद

शुगर कंपनियों के शेयरों में  को जबरदस्त तेजी आई है। शुगर कंपनियों के शेयर गुरुवार …