Saturday, November 23, 2024 at 8:17 AM

सामूहिक हड़ताल पर ब्रिटेन की जनता, हजारों कर्मचारी वेतन वृद्धि की मांग पर अड़े…

ब्रिटेन में शिक्षक, लेक्चरर, ट्रेन व बस चालक और सार्वजनिक क्षेत्र के हजारों कर्मचारी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बुधवार को सामूहिक हड़ताल पर चले गए। यह ब्रिटेन में एक दशक में सबसे बड़ी हड़ताल बताई जा रही है।

इंग्लैंड और वेल्स में राष्ट्रीय शिक्षा संघ (एनईयू) के शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से लगभग 23,000 स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हुईं। अनुमान के मुताबिक, शिक्षकों की हड़ताल से यहां लगभग 85 प्रतिशत स्कूल पूरी तरह या आंशिक रूप से बंद रहेंगे, जिससे चाइल्डकेयर को लेकर कामकाजी माता-पिता प्रभावित होंगे।

ब्रिटेन की शिक्षा सचिव गिलियन कीगन ने जोर देकर कहा है कि भले ही बातचीत चल रही है, महंगाई नियंत्रित होने तक वेतन वृद्धि असंभव है। मंत्री ने कहा कि वह कर्मचारी यूनियन के हड़ताल के निर्णय से निराश हैं। यह अंतिम उपाय नहीं है। हम अभी भी विचार-विमर्श की स्थिति में हैं।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …