Tuesday, January 14, 2025 at 9:27 AM

अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ करने वालों की कोर्ट में हुई पेशी, अदालत ने दी जमानत

अभिनेता अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर में कल (22 दिसंबर) तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों को जमानत मिल गई है। आज सुबह उन्हें हैदराबाद कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।

अभिनेता के घर पर किया था जमकर हंगामा
डीसीपी वेस्ट जोन, हैदराबाद के अनुसार कल शाम कुछ लोग प्लेकार्ड लेकर अचानक अल्लू अर्जुन के घर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। इनमें से एक व्यक्ति ने कंपाउंड पर चढ़कर टमाटर फेंकने शुरू कर दिए। इस घटना के बाद छह लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिन्होंने खुद को उस्मानिया विश्वविद्यालय जाइंट एक्शन कमेटी का हिस्सा बताया था।

Check Also

बेसिल जोसेफ की सुपरहीरो फिल्म में नजर आएंगे रणवीर सिंह, साथ दिखेंगी यह अभिनेत्री? जानिए डिटेल

रणवीर सिंह इन दिनों धुरंधर की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में फिल्म के …