Tuesday, September 17, 2024 at 10:19 AM

गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज यश दयाल के इस पोस्ट ने मचाई सनसनी, मांगनी पड़ी माफ़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज यश दयाल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ऐसी स्टोरी शेयर हो गई, जिस पर बवाल छिड़ गया।

यश दयाल ने कुछ ही समय में वह स्टोरी डिलीट भी कर दी, लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया जाने लगा।उन्होंने लिखा, ‘दोस्तों मैं उस स्टोरी के लिए माफी मांगना चाहता हूं, जो गलती से शेयर हो गई थी। प्लीज नफरत ना फैलाएं। शुक्रिया। मैं सभी धर्म की इज्जत करता हूं।’

गुजरात टाइटन्स के इस तेज गेंदबाज के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह स्टोरी शेयर की गई थी, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ गया। फैन्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और गुजरात टाइटन्स से इस खिलाड़ी के खिलाफ एक्शन लेने की बात भी कही।

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …