Friday, November 22, 2024 at 3:30 AM

सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर का सफर तय कर सकती हैं Lexus की ये जबर्दस्त कार

Lexus ने ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार को पेश किया है। इस कार का नाम Lexus LF-Z है। ये कार तीन सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Lexus LF-Z इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार का डिजाइन काफी खास है। कंपनी जिन कारों को साल 2025 से पेश करना शुरु करेगी उनमें इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार की झलक दिखाई देगी।

Lexus LF-Z इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार में तजुना कॉकपिट डिजाइन दिया गया है।आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम में देखा जा सकता है। आराम के लिए ये कार काफी बेहतर साबित होगी। पारंपरिक कारों के मुकाबले इसकी सेंटर ऑफ ग्रेविटी भी बेहतर है।

जिसकी चार्जिंग क्षमता 150 किलोवॉट है। इसकी मोटर से 530 बीएचपी की पावर और 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।सिंगल चार्ज पर इसे 600 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …