Sunday, September 24, 2023 at 12:48 PM

बिग बॉस ओटीटी में बहुत जल्द नजर आएंगी ये एक्ट्रेस, शो ‘ये रिश्ता…” से मिली थी पहचान

टेलीविज़न के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’  को दर्शकों का खूब प्यार प्राप्त होता है। टेलीविज़न पर धूम मचाने के बाद ओटीटी पर भी बिग बॉस आरम्भ हुआ, जिसे दर्शकों ने पसंद किया।

बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर ने होस्ट किया था तथा इसके बाद अब इसके दूसरे सीजन को लेकर ख़बरें छाई हुई है। बिग बॉस ओटीटी 2 को सलमान खान होस्ट करेंगे तथा दर्शक इसके प्रतियोगी के बारे में जानना चाह रहे हैं। ऐसे में अब इस शो में पलक पुरसवानी  की एंट्री हो गई है।

स्प्लिट्सविला 7, ये रिश्ता हैं प्यार के, बड़ी देवरानी, बड़े भैया की दुल्हनियां, नास्तिक, मेरी हानिकारिक बीवी और ये रिश्ते हैं प्यार के जैसे शोज में जलवा दिखा चुकीं पलक पुरसवानी अब जल्दी ही बिग बॉस ओटीटी 2 में दिखाई देग लिखा, ‘पलक, बिग बॉस ओटीटी 2 में दिखाई देगी तथा उनका नाम प्रतियोगियों की लिस्ट में है। बिग बॉस ओटीटी का यंगर जनरेशन से स्ट्रॉन्ग कनेक्शन है तथा पलक इसके हिसाब से सूट करती हैं।’

Check Also

विक्की और कैटरीना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही ? कपल ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में …