Sunday, September 24, 2023 at 4:09 PM

फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ बड़े पर्दे पर मचा रही धमाल, फैंस को पसंद आई विक्की सारा की जोड़ी

विक्की कौशल और सारा अली खान की ‘जरा हटके जरा बचके’ बड़े पर्दे पर खूब हंगामा मचा रही है। जैसा कि लोगो ने ट्रेलर देख कर सोचा था कि मूवी शायद ही बॉक्स ऑफिस पर चले, उन लोगों की सोच गलत साबित हो गई।

पिछले शनिवार को यानी 3 जून 2023 को फिल्म ने 7.20 करोड़ का कारोबार किया है। मूवी को उम्मीद अनुसार अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है। मूवी का कहानी आम है लेकिन ये लोगों को खूब पसंद भी आने लगी है। इसके साथ ही इसकी कुल कमाई पहुंच जाएगी 12.69 करोड़ के पास पहुंच चुकी है।

 ‘जरा हटके जरा बचके’ में विक्की कौशल और सारा अली खान के साथ ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुखर्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर के द्वारा किया गया है।

Check Also

विक्की और कैटरीना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही ? कपल ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में …