Thursday, April 25, 2024 at 9:10 AM

इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण दिल्ली कैपिटल्स के इन लोगों की बढ़ी मुश्किलें

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत , तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर  और सहायक कोच प्रवीण आमरे  पर इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण जुर्माना लगाया गया है.

पंत पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. ठाकुर पर 50 प्रतिशत का जुर्माना और आमरे पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है और साथ ही उन्हें एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है.

आईपीएल-2022 में शुक्रवार को दिल्ली और राजस्थान के बीच खेले गए मैच का है. आईपीएल ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

दरअसल, 20वें ओवर की तीसरी गेंद राजस्थान के गेंदाबाज ओबेड मैकॉय ने फुल टॉस फेंकी थी. इस पर दिल्ली के बल्लेबाज रोवमैन पावेल ने छक्का मार दिया था.

इस बात से पंत नाराज थे और वह बाउंड्री के बाहर खड़े चौथे अंपायर से बहस कर रहे थे. उनके साथ थे ठाकुर. आमरे एक कदम आगे बढ़ते हुए मैदान में ही आ गए थे और अंपायरों से बहस करने लगे थे.

 

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …