Friday, April 26, 2024 at 9:59 PM

अंडर-17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में नजर आएँगे झारखंड के ये 7 खिलाड़ी

ढाका (बांग्लादेश) में 18 से 29 मार्च तक सैफ अंडर-17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होना है। इसके लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वावधान में 20 सदस्यीय भारतीय महिला फुटबॉल टीम का गठन कर दिया गया है।
 टीम सेलेक्शन के लिए इंदौर (मध्य प्रदेश) में 21-22 फरवरी तक ट्रायल हुआ था। इसमें देश भर से कुल 35 खिलाड़ियों को रखा गया था। इसके बाद अंतिम रूप से भारतीय महिला फुटबॉल टीम का चयन हुआ है, जिसमें 20 खिलाड़ियों को रखा गया है।

इनमें शिवानी टोप्पो (फॉरवर्ड), साउलिना डांग (मिडफील्डर), विकसित बाड़ा (डिफेंडर, आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र, गुमला-संत पैट्रिक विद्यालय), अनीषा उरांव (गोलकीपर), बबिता कुमारी (फॉरवर्ड), निशिमा कुमारी (डिफेंडर) और ललिता बॉयपाई (मिडफिल्डर, जेएसएसपीएस, रांची)।

खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड की ओर से संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों एवं खेल विभाग तथा इसके सहयोग से संचालित उपक्रम जेएसएसपीएस प्रशिक्षण केन्द्र, रांची में प्रशिक्षणरत जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …