Saturday, October 26, 2024 at 3:59 AM

देश के इन 5 राज्यों में तापमान में गिरावट होगी दर्ज, पांच दिनों तक यहाँ होगी बारिश

उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाने लगी है, जबकि अब भी दक्षिण के राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी हैं।मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले पांच दिनों तक साउथ पेनुनसुलर इंडिया में बारिश होगी।  पूर्वी राजस्थान में अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा, ”दक्षिणी पेनुनसुलर इंडिया में अगले 4-5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने वाली है।  इसकी वजह से दक्षिणी प्रायद्वीप के राज्यों में मध्यम बारिश होगी। वहीं, अंडमान सागर के पास भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है।”

अंडमान एवं निकोबार, तटीय और साउथ इंटीरियर कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के तटों, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तरी कर्नाटक और केरल में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है। देश के अन्य हिस्सों में सर्दी का सितम शुरू हो गया है।

मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी राजस्थान में आने वाले तीन दिनों के दौरान शीतलहर देखने को मिल सकती है। उत्तर और मध्य भारत में बादलों का डेरा नहीं है, जिसकी वजह से इन इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …