Saturday, November 23, 2024 at 12:34 PM

खेल जगत में दौड़ी शोक की लहर, घरेलू क्रिकेट के दिग्गज सैयद हैदर अली का हुआ निधन

घरेलू क्रिकेट के दिग्गज सैयद हैदर अली का लंबी बीमारी से जूझने के बाद निधन हो गया।हैदर का निधन शनिवार को प्रयागराज में हुआ, उनके परिवार में दो बेटे सैयद शेर अली और रजा अली हैं। स्पिनर हैदर अली कभी भारत के लिये नहीं खेल सके।

हैदर अली ने 1963-64 सत्र में रेलवे के लिये प्रथम श्रेणी पदार्पण किया था और करीब 25 साल तक टीम के लिये खेले थे। उन्होंने 113 प्रथम श्रेणी मैचों में 366 विकेट झटके जिसमें उन्होंने तीन बार 10 विकेट और 25 बार पांच विकेट चटकाये।

पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रजा ने कहा, ”पिछले कुछ समय से उन्हें छाती में जकड़न हो रही थी। डॉक्टर से जांच के बाद हम घर लौट रहे थे कि अचानक वह गिर गये। उनका शनिवार को दोपहर करीब डेड़ बजे निधन हुआ। ”

 

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …