Saturday, November 23, 2024 at 8:28 AM

साउथ अफ्रीका को करना पड़ा हार का सामना, टी20 वर्ल्ड में नीदरलैंड के हाथों मिली हार

 टी20 वर्ल्ड कप में  सुपर-12 पहला उलटफेर इंग्लैंड आरलैंड के बीच हुआ जहाँ आयरलैंड टीम ने डकवर्थ लुईस मेथड से इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया ।आज सुबह का उलटफेर सबसे बड़ा उलटफेर कहा जाएगा जहाँ नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराया और इसी के साथ साउथ अफ्रीका इस वर्ल्ड कप से भी बहार होगयी।

साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के नीदरलैंड के खिलाफ ये मुकाबला बस जीतना था।  साउथ अफ्रीका एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में चोक करते हुए टूर्नामेंट से बहार होगयी।

पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 का स्कोर बनाया, नीदरलैंड की तरफ से कॉलिन एकरमैन ने 26 गेंद पर 41 रन की शानदार पारी पारी खेली। इनके अलावा टॉम कूपर ने 19 गेंद पर 35 रन और मयबुर्ग ने 37 रन बनाए।

चेस करते हुए लगा की साउथ अफ्रीका इस मैच को जीत जाएगी लेकिन नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को ये रन चेस नहीं करने दिया। जिसमें रिली रूसो और डेविड मिलर का महत्वपूर्ण विकेट लिया। फ्रेड क्लासेन ने भी दो विकेट लिए।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …