Friday, September 20, 2024 at 6:40 AM

छत्तीसगढ़ में सुबह-सुबह मचा हड़कंप, उद्योगपतियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी

छत्तीसगढ़ में कोयला और लोहा उद्योग से जुड़े बड़े उद्योगपतियों के यहां आयकर विभाग का छापा पड़ा है. सुबह 5 बजे से आईटी की अलग-अलग टीमों ने तीन जिलों में एक साथ दबिश दी है. इसके बाद से छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया है.

रायपुर में लोहा और कोयला उद्योगपतियों के कई ठिकानों में एक साथ आईटी टीम पहुंची है. सुबह से आयकर की छापेमार कार्रवाई जारी है. सूत्रों के मुताबिक इन कारोबारियों की ओर से कर चोरी की आशंका है.

रायपुर, कोरबा के उद्योगपतियों के यहां आयकर की छापेमार कार्रवाई जारी है. इसमें रायपुर के चौबे कॉलोनी में आईटी की टीम ने रवि सिंघल के घर पर छापा मारा है.

बिलासपुर और कोरबा जिले में कई ठिकानों में आयकर की टीम ने दबिश दी है. जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम देर रात ही रायपुर पहुंच गई थी, और राजधानी से ही अलग-अलग टीमों में बंटकर यहां से बाकी जिलों के लिए रवाना हुई है.

Check Also

जनरथ बस ने मैक्स पिकअप में मारी टक्कर, 11 लोगों की मौत और 16 घायल, बचाव कार्य जारी

हाथरस: हाथरस में कोतवाली चंदपा क्षेत्र के कपूरा चौराहे के निकट रोडवेज की जनरथ बस ने …