Friday, October 18, 2024 at 5:59 PM

शेयर बाजार: प्री-ओपनिंग में देखने को मिली हल्की तेजी, सेंसेक्स करीब 100 अंक ऊपर खुला

शेयर बाजार की आज शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है और सेंसेक्स शुरुआती मिनटों में ही 142 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 57,826.79 पर ट्रेड करता देखा गया. इसके अलावा निफ्टी 50.65 अंक यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 17,217.55 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

 आज प्री-ओपनिंग में एनएसई का निफ्टी 8.05 अंक यानी 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 17175 पर कारोबार कर रहा था और बीएसई का सेंसेक्स 21.34 अंक यानी 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 57,706.13 पर कारोबार करता देखा गया. इससे संकेत मिले कि घरेलू शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुल सकता है.

कल के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्ट 1 फीसदी चढ़कर बंद हुए. इस तेजी में बैंक निफ्टी की करीब 2 फीसदी की तेजी का बड़ा हाथ रहा. कल के कारोबार में सेंसेक्स 620 अंक चढ़कर 57,685 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 184 अंक चढ़कर 17,167 पर बंद होने में कामयाब रहा.

Check Also

दिसंबर से सस्ते हो सकते हैं कर्ज, ब्याज दरें घटने की उम्मीद; 0.75 फीसदी तक घट सकती है रेपो दर

दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों की मौद्रिक नीति नरम करने के बीच भारत में भी …