Friday, March 29, 2024 at 2:13 PM

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, पहले कारोबारी दिन Sensex और Nifty का रहा ये हाल

ग्लोबल मार्केट से म‍िले कमजोर संकेतों के का आसर भारतीय घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखने को मिल रहा है।सोमवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर खुले।30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 226.7 अंक गिरकर 55,542.53 अंक पर था।

दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी 67.05 अंक गिरकर 16,517.25 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, टाटा स्टील और टाइटन गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

बाजार खुलने के 15 मिनट के अन्दर ही निफ्टी का 16500 का स्तर टूट गया है. निफ्टी करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. बैंक निफ्टी में भी 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है.

ससे पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 48.88 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,769.23 अंक पर बंद हुआ था 117 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव हावी रहेगा. इस हफ्ते रिजर्व बैंक की बैठक, क्रूड ऑयल की कीमत, यूएस से आने वाले आंकड़े और जियो पॉलिटिकल स्थितियों पर मार्केट की चाल निर्भर करेगी.इसके अलावा आज 31 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 14 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 97 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 62 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।

Check Also

रंगों के त्योहार होली की छुट्टी के बाद शेयर बाजार धड़ाम; सेंसेक्स 361 अंक गिरा, निफ्टी भी फिसला

रंगों के त्योहार होली की छुट्टी के बाद शेयर बाजार धड़ाम हो गया। मंगलवार को …