Monday, May 20, 2024 at 12:45 PM

टमाटर के बढ़ते दाम ने छुआ आसमान, यहाँ जानिए उत्तर प्रदेश में क्या हैं आज के रेट

भारत में इन दिनों टमाटर के दाम चर्चा का बड़ा विषय बने हुआ है.टमाटर के बढ़ते दाम का आलम यह है कि यह अब धीरे-धीरे आम आदमी के थाली से गायब होता जा रहा है. देश के कई जगहों पर टमाटर के भाव ने शतक लगा दिया है. वहीं थोक बाजार में टमाटर के भाव में कुछ कमी देखी गई है.

उत्तर प्रदेश में टमाटर के ऊंचे दाम से लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. यूपी के कई जिलों में टमाटर के भाव ने शतक लगा दिया है. उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर में टमाटर के भाव 100 रुपये प्रति किलो है. हालांकि मंडियों में इसके दाम 45-55 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया है.

दिल्ली में टमाटर के भाव 70 रुपये प्रति किलो है. पर थोक बाजार में मध्य प्रदेश से टमाटर आने के बाद इसके भाव में कमी दर्ज की गई है. थोक बाजार में अब टमाटर के दाम में 35 से 40 रुपये की कमी आई है. इसे देखते हुए दिल्ली में जल्द ही टमाटर के दाम से लोगों को राहत मिल सकती है.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …