Friday, March 29, 2024 at 1:56 PM

दाने-दाने को तरस रही पकिस्तान की जनता, हैरान कर देगी एक लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमत

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है और अब तो इसका खामियाजा जनता को बुरी तरह भुगतना पड़ रहा है।पिछले 20 दिनों में ये तीसरी बार है जब हुकूमत ने पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी का फैसला किया है. इस बार पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 24.03 रुपए बढ़ाए गए हैं.

एक ही झटके में डीजल के दाम 59.61 रुपये बढ़ गए हैं तो वहीं पेट्रोल की कीमत में भी 24.03 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 233.89 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है।

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ़्ताह इस्माइल ने बुधवार को इसका ऐलान करते हुए हुकूमत इस स्थिति में नहीं है कि वह पेट्रोल और दूसरे पेट्रोलियम उत्पादों पर सब्सिडी दे सके. सब्सिडी ना दे पाने की स्थिति में पेट्रोल के दाम बढ़ाने के अलावा सरकार के पास कोई और चारा नहीं बचा है, इसलिए अब पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है.

पाकिस्तान के पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसद्दक मलिक ने डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के लिए पिछली सरकार की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इमरान सरकार ने पाकिस्तान की इकॉनमी को तबाह कर दिया।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …