Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

सुर्ख़ियों और विवादों में आने के कारण नहीं चली फिल्म ‘आदिपुरुष’, मनोज देसाई, बोले-“थिएटर की कुर्सियां…”

म राउत के निर्देशन में बनी ‘आदिपुरुष’ पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। आम दर्शकों से लेकर सेलेब्स तक इस फिल्म की आलोचना कर रहे हैं। इस बीच फिल्म वितरक मनोज देसाई का गुस्सा इस फिल्म के मेकर्स पर फूट पड़ा है।

उनके थिएटर में आदिपुरुष के शो की सीटें लगभग खाली जा रही हैं। उन्होंने बताया कि दर्शकों ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया है। मेकर्स पर भड़के देसाई देसाई ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि आदिपुरुष हाउसफुल होगी, क्योंकि यह रामायण पर आधारित थी, लेकिन फिल्म सभी की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है।

उन्होंने याद किया कि कैसे लोग रामानंद सागर की रामायण देखने के लिए ब्लैक एंड व्हाइट टेलीविजन के सामने बैठे रहते थे। देसाई ने आदिपुरुष के निर्माताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने रामायण को मजाक बना दिया। उन्होंने कहा, “यह निश्चित रूप से रामायण नहीं है। इस फिल्म को अपने थिएटर में चलाना मेरा दायित्व है। मैं बहुत परेशान हूं।”

Check Also

विक्रमादित्य मोटवानी को पसंद है अनन्या का काम, बोले- ‘वो अपने लुक्स को लेकर परेशान नहीं होतीं’

‘कंट्रोल’ फिल्म में नजर आ रही अभिनेत्री अनन्या पांडे को उनके अभिनय के लिए प्रशंसा …