Thursday, September 19, 2024 at 8:22 PM

कृति सेनन के साथ मंदिर में ऐसी गंदी हरकत करना फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर को पड़ा भारी

दिग्गज फिल्म निर्देशक ओम राउत  की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष ‘ का ट्रेलर जब से सामने आया है, तब से इस फिल्म को लेकर कई विवाद हुए.

इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभास  प्रभु श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे, तो वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन  मां सीता के किरदार में दिखेंगे. 

 इस फिल्म की रिलीड डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इस फिल्म से जुड़े स्टारकास्ट की खबरें भी सामने आने लगी हैं. वहीं, इस फिल्म के रिलीज से पहले ओम राउत और कृति सेनन को 7 जून को तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में साथ स्पॉट किया गया, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

 एक वीडियो में ओम राउत मंदिर के बाहर कृति को गुडबॉय किस करते नजर आए, जिसकी वजह से वह विवादों में घिर गए. इस वीडियो को लेकर ओम राउत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, इस वीडियो में ‘आदिपुरुष’ की टीम मंदिर के बाहर प्रांगण में खड़ी दिखाई दे रही है.

Check Also

कर्ज के संकट से जूझ रही हैं गायिका मारिया कैरे, ज्यादा खर्च करने की है आदत

मशहूर गायिका मारिया कैरे को लेकर खबर आ रही है कि वो आर्थिक चुनौतियों का …