Saturday, April 20, 2024 at 1:50 AM

भारत के इस पडोसी देश में जारी हुआ फरमान, जनता को चाय पीने से रोक रहे मंत्री बताई ये वजह

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने अपने लोगों से चाय का इस्तेमाल कम करने की अपील की है.पाकिस्तान ने अब अपने नागरिकों से चाय का इस्तेमाल कम से कम करने की गुजारिश की है.पाकिस्तान के योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल ने वहां की अवाम से कहा है कि वो चाय कम से कम पिएं.

पाकिस्तान में दाल, चीनी, सब्जियों और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं. जिसके चलते आम जनता की हालत खस्ता होती जा रही है.पाकिस्तान की सरकार कर्ज लेकर चाय का आयात कर रही है और चाहती है कि इस पर आनेवाले आयात खर्च को कम किया जा सके.

मंत्री ने व्यापारियों और देश के लोगों से अपील की है कि वे देश को संकट की स्थिति से निकालने में मददगार बनें. उन्होंने व्यापारियों से कहा है कि देश बिजली संकट से जूझ रहा है इसलिए बाजार रात 8:30 बजे तक बंद कर दिया जाए.

पाकिस्तान के मंत्री अहसान इकबाल के मुताबिक, हमें चाय बाहर से आयात करनी पड़ती है. अगर पाकिस्तान की जनता चाय की खपत कम करेगी तो इससे सरकार का आयात खर्च घटाने में मदद मिलेगी. अभी हम कर्ज लेकर बाहर से चाय का आयात करते हैं

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …