Saturday, November 23, 2024 at 12:49 AM

Devdutt Padikkal को रिटेन न करने का फैसला कही RCB को न पड़ जाए भारी, SRH को जिससे मिलेगा फायदा

इंडियन प्रीमियर लीग-2022 के ऑक्शन में कई टीमों की नजर युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल पर होगी. जब खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी तब वह उन्हें फिर से खरीदने की कोशिश करेगी.

देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल के 29 मैचों में 31.57 की औसत से 884 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 125.04 का रहा है. कर्नाटक के इस ओपनर ने आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ आईपीएल के कई मैचों में ओपनिंग भी की है.

आरसीबी के फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि देवदत्त पडिक्कल की एक बार फिर टीम में वापसी होगी. पडिक्कल पर जिस फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा नजर होगी वो सनराइजर्स हैदराबाद हो सकती है.

देवदत्त पडिक्कल को लंबे समय के लिए संभावित खिलाड़ी के रूप में देखा जाएगा. पडिक्कल पूरे 20 ओवर खेलने की क्षमता रखते हैं. वह तेजी से रन बटोरने के साथ स्ट्राइक रोटेट भी करते हैं. सनराइजर्स अगर पडिक्कल को साइन करती है

पडिक्कल अपनी बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. सनराइजर्स के पास मनीष पांडे और डेविड वॉर्नर के रूप में दो अच्छे फील्डर थे. अब ये दोनों टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में पडिक्कल उनकी भरपाई कर सकते हैं.

 

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …