Friday, September 20, 2024 at 3:22 AM

हॉकी एशिया कप 2022 के खिताब पर अपना कब्ज़ा करने के लिए ओमान रवाना हुई भारत की महिला हॉकी टीम

 भारतीय महिला हॉकी टीम मस्कट के सुल्तान काबूस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 21-28 जनवरी तक होने वाले हॉकी एशिया कप में अपने खिताब का बचाव करने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), बेंगलुरु से ओमान की यात्रा करने के लिए रवाना हुई।

भारत बेशकीमती ट्रॉफी की प्रतियोगिता में चीन, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड से मुकाबला करेगा और इस टूर्नामेंट की शीर्ष चार टीमें स्पेन और नीदरलैंड में होने वाले 2022 एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। .

सविता ने भारतीय टीम के लिए महिला हॉकी एशिया कप के महत्व पर भी जोर दिया और कहा कि टूर्नामेंट में खेलने से वर्ष में आने वाली चुनौतियों से पहले उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

इस साल के अंत में विश्व कप और एशियाई खेलों सहित कई बड़े टूर्नामेंट आ रहे हैं। हमारे पास इस साल एफआईएच प्रो लीग मैच भी हैं। चूंकि हमने ओलंपिक के बाद ज्यादा मैच नहीं खेले हैं, इसलिए यह टूर्नामेंट 2022 में हमारे सामने आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार होने में मदद करेगा।

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …