Tuesday, October 8, 2024 at 4:57 AM

गोरखपुर से नेपाल जा रही बस तनहुन के पास मार्स्यांगडी नदी में गिरी, करीब 40 यात्री थे सवार

महराजगंज: गोरखपुर से यात्रियों को लेकर नेपाल गई एक भारतीय बस शुक्रवार को पोखरा से काठमांडो जाने के दौरान नेपाल तनहुन के अबुखैरेनी में मार्स्यांगडी नदी में गिर गई।तनाहुन के एसपी बीरेंद्र शाही ने बताया कि मार्सयांगडी अंबुखैरेनी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर-2 स्थित ऐन पहरा के पास नदी में बस गिर गई।

स्थानीय पुलिस कार्यालय के निरीक्षक अबू खैरेनी मौके पर पहुंच गए हैं। सेना और सशस्त्र बलों को सूचित कर दिया गया है। पोखरा से काठमांडू जाने वाली बस में 40 यात्री होने की संभावना है। पुलिस राहत बचाव में जुटी है।जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने पुष्टि की, UP FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई है।

Check Also

‘श्रम कानूनों का सख्ती से पालन करना जरूरी’, ईवाई की महिला कर्मचारी की मौत पर बोले CM विजयन

तिरुवंतपुरम: अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) के पुणे कार्यालय में कार्यरत महिला सीए की मौत के बाद …