Friday, September 29, 2023 at 6:27 PM

रोडीज के ऑडिशन में थारा भाई जोगिंदर ने 18 करोड़ रुपये के हुए घोटाले का खुलासा किया…

‘थारा भाई जोगिंदर’ के नाम से फेमस जोगिंदर सोशल मीडिया की दुनिया में छाए रहते हैं। इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक पर जोगिंदर का जलवा है। जोगिंदर का छाती और हाथ मारते हुए ‘यो थारा भाई जोगिंदर’ कहना काफी फेमस है।

रोडीज के जिस एपिसोड में जोगिंदर नजर आने वाले हैं वह अभी टेलीकास्ट नहीं हुआ है। रोडीज के ऑडिशन में जोगिंदर कुछ खास कमाल करने में कामयाब नहीं हुए। वह गैंग लीडर्स को इम्प्रेस नहीं कर पाए। हालांकि उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की।

गैंग लीडर गौतम गुलाटी ने जोगिंदर को अपना फीडबैक शेयर करते हुए कहा कि जोगिंदर, मुझे आपका स्वभाव काफी अच्छा लगा। मुझे लगता है कि आप कमाल के इंसान हो लेकिन एक रोडीज के तौर पर, मैं निराश हूं, जब आपने हार मान ली।

Check Also

विक्की और कैटरीना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही ? कपल ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में …