Tuesday, February 11, 2025 at 2:30 AM

अपने डेब्यू को लेकर एक्साइटेड हैं खतीजा रहमान, इस अपकमिंग तमिल फिल्म में आएंगी नजर

 ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान जल्द ही अपकमिंग तमिल फिल्म मिनमिनी के साथ म्यूजिक कंपोजर के तौर पर डेब्यू करने जा रही हैं.

खतीजा ने अब तक सिर्फ सिंगिंग में ही अपना हुनर दिखाया था.  अब वह अपने पापा की तरह कुछ नया करने जा रही हैं. डायरेक्टर हलिता शमीम ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है.  खतीजा संग एक खूबसूरत तसवीर भी शेयर की.

खतीजा के साथ काम करने की खबर को साझा करते हुए, हलीता ने लिखा, “मिनमिनी के लिए खतीजा रहमान, इतने टैलेंटेड प्रतिभा के साथ काम करके बहुत खुश हूं… सुरीली गायिका एक शानदार संगीतकार भी हैं.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “कितना रोमांचक!!! मुझे खतीजा का गाना बहुत पसंद है और अब हमें उनका नया संगीत कंपोज करते हुए भी सुनने को मिलेगा.!! ज़बरदस्त! ऑल द बेस्ट खतीजा एंड टीम !!” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”खतीजा पूरी तरह अपने पापा जैसी मल्टी टैलेंटेड हैं”.

Check Also

बचपन में माता-पिता को तोड़नी पड़ी थी प्राजक्ता कोली की गुल्लक, साझा की ऐसा भावुक किस्सा

अभिनेत्री और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने अपने बचपन की एक इमोशनल याद साझा की है। …