Saturday, November 23, 2024 at 1:07 PM

IND vs WI: सीरीज के दौरान यदि कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए खिलाडी तो टीम इंडिया इस्तेमाल करेगी ये बैकअप प्लान

भारत और वेस्टइंडीज के बीच फरवरी में खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज  के लिए टीम इंडिया  का ऐलान काफी पहले ही हो चुका है. लेकिन अब इन स्क्वाड्स में 2 और खिलाड़ियों के जोड़े जाने की रिपोर्ट है.

जब भी भारतीय टीम को जरूरत लगे तो इन्हें फौरन प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. BCCI सूत्र के हवाले से आई एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.

तमिलनाडु के शाहरुख खान  और आर साई किशोर  को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम में स्टैंड-बाय के तौर पर जोड़ा गया है. शनिवार रात को तय हुए इस बैकअप प्लान के बारे में सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, ‘आगामी सीरीज के लिए BCCI हर तरह से तैयार रहना चाहता है. तीसरी लहर अभी भी जारी है. ऐसे में बोर्ड कोई रिस्क नहीं लेना चाहता और इसीलिए शाहरुख और साई किशोर को टीम में जोड़ा गया है.’

शाहरुख खान मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं और साई किशोर लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. दोनों ने हाल ही में संपन्न हुए घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …