Friday, April 26, 2024 at 4:08 PM

दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को मिली हार, युजवेंद्र चहल की गलती से उमरान मलिक बौखलाए

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को हार मिली. दूसरे मैच में हार की बड़ी वजह खराब गेंदबाजी रही. अर्शदीप सिंह, शिवम मावी  उमरान मलिक तीनों ही तेज गेंदबाज बहुत महंगे साबित हुए और नतीजा ये हुआ कि श्रीलंका ने 20 ओवर में 200 के पार स्कोर खड़ा किया.

हालांकि ये भी सच है कि गेंदबाजों को फील्डर्स से भी साथ नहीं मिला. ताबड़तोड़ रन खा रहे गेंदबाज इस बात से काफी निराश भी दिखे. कुछ ऐसा ही उमरान मलिक के साथ हुआ जिनकी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने एक कैच छोड़ा.

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने डीप कवर्स पर हवाई शॉट खेला. वहां पर खड़े युजवेंद्र चहल दौड़कर गए और उन्होंने गेंद को लपकने की कोशिश की. लेकिन गेंद इतनी तेज थी कि चहल ना तो कैच पकड़ पाए और ना ही वो गेंद को रोक पाए.

भले ही उमरान मलिक युजवेंद्र चहल के फील्डिंग एफर्ट से नाराज थे लेकिन गलती उनसे भी हुई थी. दरअसल जिस गेंद पर कैच छूटा था वो नो बॉल थी. उमरान मलिक ने इस मैच में तीन विकेट तो लिए लेकिन इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 48 रन लुटाए. इस तेज गेंदबाज ने भी दो नो बॉल फेंकी.

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …