Thursday, January 16, 2025 at 2:47 AM

ताऊ राम-राम… हम तो चले, यह कहकर मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदा

बदायूं: बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज के टीबी वार्ड में भर्ती हुए सुभाष ने शुक्रवार की सुबह अपने पड़ोस के बेड पर बैठे हुए बुजुर्ग से कहा कि ताऊ राम-राम, हम तो चले…। सुभाष के यह शब्द अंतिम थे। इसके बाद उसने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। सुभाष को बुजुर्ग तीमारदार ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह छलांग लगा चुके थे। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

पूरी रात सांस लेने में हो रही दिक्कत से जुनावई थाना क्षेत्र के गांव हथियावली निवासी सुभाष (30) पुत्र किशनलाल काफी परेशान हो चुके थे। पूरी रात वह वार्ड में चिल्लाते रहे। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने एक न सुनी। वह अपनी बीमारी से थक चुके थे और दर्द बर्दाश्त से बाहर था।

काउंटर से दवा लेने गए थे पिता

शुक्रवार की सुबह वार्ड में पहुंचे दूसरे डॉक्टर ने सुभाष को देखने के बाद दवा लिखी व पिता को दवा लेने के लिए भेज दिया। इसी दौरान सुभाष बेड से उठ गए। कुछ देर डॉक्टर से बात की। बराबर के बेड पर मौजूद मरीज के साथ बुजुर्ग तीमारदार को ताऊ कहते हुए राम-राम की। इसके बाद कहा कि ताऊ हम तो चले। बुजुर्ग ने कहा- बेटे कहां जा रहा है। तेरी तबीयत ज्यादा खराब है, लेट जा…।

UP: बरेली में ट्रक से कुचलकर महिला की मौत, पिता-पुत्र नीचे फंसे, जैक लगाकर बाहर निकाला; Video

दोनों के बीच बातचीत चल ही रही थी सुभाष खिड़की के पास पहुंचा। तीमारदार उसे रोकने के लिए दौड़े, लेकिन उससे पहले ही उसने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद डॉक्टर व स्टाफ खिड़की की तरफ भागे। अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। सिर में चोट लगने से सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई।

Check Also

सड़क किनारे खड़े बच्चों पर पलटा गन्ने से भरा ट्रक, तीन के मरने की खबर

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के धौरहरा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। धौरहरा-सिसैया मार्ग पर …