Saturday, November 23, 2024 at 2:22 PM

Tata Motors ने Tigor XM CNG फीचर्स के साथ मार्किट में किया लांच, देखें इसके फीचर्स

Tata Motors ने Tigor XM का iCNG वेरिएंट लॉन्च किया है। यह टिगोर सीएनजी का एंट्री लेवल मॉडल है। XM वेरीएंट एंट्री-लेवल मॉडल है और इसमें चार स्पीकर्स के साथ हरमन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम, पावर विंडोज़, सेंट्रल लॉकिंग और पीछे पार्किंग सेंसर्स जैसे फ़ीचर्स हैं। यह डेटोना ग्रे, ओपल वाइट, अरिज़ोना ब्लू और डीप रेड रंग विकल्पों में उपलब्ध है।

Tata Tigor XM iCNG में कई फीचर्स मिलते हैं। इनमें 4 स्पीकर सिस्टम के साथ हरमन Tm इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडोज, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर्स आदि शामिल हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है।

XZ और XZ+ वेरीएंट्स में टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम, दोहरे रंग का ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम, पीछे पार्किंग कैमरा, आगे फ़ॉग लैम्प्स, कूल्ड ग्लवबॉक्स और इलेक्ट्रिकली अड्जस्ट होने वाले ओआरवीएम्स जैसे फ़ीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा Tata Tigor CNG में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 72bhp की पावर और 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मोटर को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …