Tuesday, April 16, 2024 at 10:08 PM

Motorola Moto G32 आज मार्किट में होगा लांच, 16,900 रुपये होगी कीमत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola आज यानी 9 अगस्त को भारत में एक और नया स्मार्टफोन Motorola Moto G32 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मोटो जी32 में ग्राहकों को स्टीरियो स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलेगा. आइए आपको मोटो जी32 की भारत में कीमत से लेकर फीचर्स और उपलब्धता तक की विस्तार से जानकारी देते हैं.

चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में Moto G32 के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत EUR 209.99 (लगभग 16,900 रुपये) है। यह मिनरल ग्रे और सैटिन सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। भारत में भी स्मार्टफोन की कीमत इसी के आसपास होने की संभावना है।

आगामी मोटो जी-सीरीज़ स्मार्टफोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड) + 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) और एक एलईडी फ्लैश शामिल होगा।

इस मोटोरोला मोबाइल फोन के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12999 रुपये है, बता दें कि इस हैंडसेट को सेटिन सिल्वर और मिनरल ग्रे रंग में उतारा गया है. उपलब्धता की बात करें तो फोन की बिक्री 16 अगस्त से Flipkart पर शुरू हो जाएगी.

Moto G32 में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक भी शामिल किया जायेगा।  स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है।

 

Check Also

शेयर बाजार में हरियाली बरकरार; पहली बार 75000 के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 22750 पार

ईद के पहले शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन …