Friday, March 29, 2024 at 4:16 PM

Samsung Galaxy Book3 Ultra के फीचर्स पर डाले एक नजर, ये होगा संभव मूल्य

 2023 में नई जेनरेशन की लैपटॉप सीरीज भी लॉन्च की गई है। सैमसंग ने Galaxy Book सीरीज के अगले मॉडल्स को उतारा है। इस सीरीज में तीन लैपटॉप- Galaxy Book3 Pro, Galaxy Book3 Pro 360 और Galaxy Book3 Ultra शामिल हैं।

Galaxy Book3 Pro दो स्क्रीन साइज 14 इंच और 16 इंच में आता है। वहीं, Galaxy Book3 Pro 360 एक ही स्क्रीन साइज 16 इंच में लॉन्च हुआ है। इन दोनों लैपटॉप में 3K रेजलूशन (2880 x 1800) का डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करत है।

 लैपटॉप की स्टोरेज की बात करें तो ये 8GB/16GB/32GB LPDDR5 RAM और 256GB/512GB/1TB SSD स्टोरेज के साथ आते हैं। इनमें Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इनमें कनेक्टिविटी के लिए एक HDMI 1.4 पोर्ट, दो UBS Type C Thunderbotl 4 पोर्ट, एक USB 3.2 Type A पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm ऑडियो जैक दिए गए हैं। ये दोनों लैपटॉप में 65W USB Type C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Galaxy Book3 Pro के 14 इंच वाले मॉडल में 63Wh की बैटरी मिलती है। वहीं, इसके और Galaxy Book3 Pro 360 के 16 इंच वाले मॉडल में 76Wh की बैटरी मिलेगी। कंपनी Book3 Pro 360 के साथ S-Pen का सपोर्ट भी दे रही है।

Check Also

रंगों के त्योहार होली की छुट्टी के बाद शेयर बाजार धड़ाम; सेंसेक्स 361 अंक गिरा, निफ्टी भी फिसला

रंगों के त्योहार होली की छुट्टी के बाद शेयर बाजार धड़ाम हो गया। मंगलवार को …