Friday, November 22, 2024 at 3:23 PM

Tablet Yojna: योगी सरकार 2.0 पुन: में शुरू होगी फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की परक्रिया, यहाँ करें आवेदन

उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं को एक बार से सौगात मिलने वाली है।2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2021 में सूबे के करीब दो करोड़ युवाओं के लिए शुरू की गई फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन योजना पुन: शुरू होने जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक इंतजाम करने का निर्देश भी दिया है। विद्यार्थियों के लिए फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन की योजना सीएम योगी आदित्यनाथ की दूसरी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। सरकार इसमें किसी भी प्रकार से देरी नहीं करना चाहती है।बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से जिले स्तर पर छात्रों को चिह्नित करने का काम भी शुरू हो चुका है। अब जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा और बड़े पैमाने पर टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण का काम भी शुरू हो सकेगा।

कहां करना होगा आवेदन?

  1. योजना के तहत जो उम्मीदवार छात्र पहले रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं उन्हें पहले मौका मिलेगा।
  2. इसके बाद दोबारा आवेदन और पंजीयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
  3. ऑनलाइन आवेदन के लिए यूपी सीएमओ की आधिकारिक वेबसाइट upcmo.up.nic.in पर जाना होगा।
  4. प्रक्रिया शुरू होने के बाद होम पेज पर UP Free SmartPhone and Tablets Yojana Application Form दिखाई देगा।
  5. अब आपको फ्री टैबलेट एंड स्मार्टफोन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भरना होगा।
  6. आवेदन फॉर्म में अपनी सारी जानकारी सही से दर्ज कराएं।
  7. पंजीयन के लिए मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …