Thursday, November 21, 2024 at 10:11 PM

असम सरकार में उत्पाद शुल्क विभाग के अधीक्षक रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार, घर से 47.30 लाख बरामद

असम सरकार में उत्पाद शुल्क विभाग में कार्यालय अधीक्षक पार्थ हजारिका को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। असम विजिलेंस एंड एंटी करप्शन टीम ने दिसपुर में जनता भवन के मुख्य द्वार पर 24500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। बुधवार की रात गुवाहटी में पार्थ हजारिका के घर पर छापेमारी कर विजिलेंस एंड एंटी करप्शन की टीम ने 47.30 लाख रुपये बरामद किये और जब्त कर लिये। असम पुलिस के सीपीआरओ प्रणब ज्योति गोस्वामी ने बताया कि पार्थ हजारिका के पास से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है।

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल:  मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। …