फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा का ख्वाब आखिर पूरा हो गया है।कपल ने पारंपरिक सिख रीति-रिवाज के साथ शादी की है। दोनों ने मुंबई के गुरुद्वारे में पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के सामने अपने जीवन के इस सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव की ओर कदम बढ़ाया।
गुनीत मोंगा के लिए उनकी शादी होना बिल्कुल सपने के सच होने जैसा है, जो उन्होंने 18 साल की उम्र में देखा था। दरअसल गुनीत बताती हैं कि जब वह 18 साल की थीं तभी शादी करना चाहती थीं और 23 साल की उम्र में अपने माता-पिता को खोने के बाद वह हमेशा एक बड़ा परिवार चाहती थीं।
गुनीत और सनी ने अपनी शादी के लिए आउट-फिट भी मैचिंग ही चुना है। गुनीत ने लाइट पिंक कलर लहंगे में हैं, जिसमें स्काई ब्लू टच के साथ हैबी एंब्रॉयडरी की गई है। साथ में उन्होंने ग्रीन और गोल्डन कर की हैवी ज्वेलरी कैरी की है।
नाक में नथ और हाथों में कलीरे पहने गुनीत बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं लाइट स्काई कलर की पगड़ी के साथ मैचिंग साफा और ऑफ व्हाइट गोल्डन वर्क शेरवानी में दूल्हे राजा सनी भी खूब जंच रहे हैं।