Thursday, November 28, 2024 at 10:12 PM

‘स्वास्थ्य साथी’ योजना के तहत अचानक बढ़े खर्च, सीएम ममता बनर्जी बोलीं सरकार कर रही मामले की जांच

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पूरे राज्य में ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना के तहत खर्च में बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद सरकार ने मामले की जांच की।

दोषियों को दंडित किया जाएगा- ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा, ‘उस समय (आरजी कर विरोध प्रदर्शन के दौरान) ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना के तहत खर्च में बढ़ोतरी हुई थी। हम जांच कर रहे हैं। दोषियों को दंडित किया जाएगा।’

जूनियर डॉक्टरों के विरोध के दौरान हुआ ‘खेल’

एक सर्वेक्षण से पता चला है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मृत महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए जूनियर डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के दौरान, निजी अस्पतालों में ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना के तहत मरीजों के इलाज पर राज्य के खर्च में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई थी।

क्या है राज्य सरकार की ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना?

बता दें कि, पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से चलाई जा रही ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना राज्य की एक स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसके तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की द्वितीयक और तृतीयक देखभाल प्रदान की जाती है।

क्या है आरजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल केस?

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना नौ अगस्त की है। मृतक मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर थीं। आठ अगस्त को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद रात के 12 बजे उसने अपने दोस्तों के साथ डिनर किया। इसके बाद से महिला डॉक्टर का कोई पता नहीं चला। घटना के दूसरे दिन सुबह उस वक्त मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया जब चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध नग्न अवस्था में डॉक्टर का शव बरामद हुआ। पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी।

Check Also

‘विधानसभा चुनाव के नतीजे पक्ष में नहीं आए तो EVM दोषी..’, अजित पवार ने महा विकास अघाड़ी पर कसा तंज

नई दिल्ली:  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख अजित पवार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) …