Saturday, November 23, 2024 at 4:00 AM

ओमिक्रॉन केसों के बढ़ते खतरे के बीच उत्तराखंड में सख्ती, संक्रमण दर 1.98 प्रतिशत दर्ज

कोरोना के नए वेरिएंट संक्रमण के बीच उत्तराखंड में सख्ती शुरू हो गई है। बीते 24 घंटे के भीतर 29 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 49 मरीज स्वस्थ हुए।सरकारी और प्राइवेट अस्पताल इस समस्या का मिलकर समाधान करने के लिए तैयार रहें।

उत्तराखंड में  कोरोना के नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। 42 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए जिसके बाद अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 222 रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक  1432 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।दून अस्पताल में इलाज करा रहे एक कोरोना संक्रमित मरीज की  मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में मरने वाले मृतकों की कुल संख्या 7417 हो गई है।

राजधानी देहरादून में मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है।संक्रमितों की तुलना में 49 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में 276 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 95.81 प्रतिशत और संक्रमण दर 1.98 प्रतिशत रही।

Check Also

सभी जिलों से 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का ब्योरा तलब, CS ने मांगी रिपोर्ट

देहरादून:  सरकार ने प्रदेश में भूमि खरीद की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मुख्य …