संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से दीपिका पादुकोण के बाहर होने के बाद संदीप रेड्डी वांगा ने बीते दिन एक क्रिप्टिक पोस्ट किया, जिसे दीपिका पादुकोण पर निशाना माना गया। इस पोस्ट के बाद यह मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। दोनों के फैंस भी आपस में भिड़ रहे हैं। इस बीच दीपिका पादुकोण का एक बयान सामने आया है, जो अब चर्चाएं बटोर रहा है।
दीपिका ने बताया मुश्किल परिस्थितियों में कैसे खुद को करती हैं कंट्रोल
दीपिका पादुकोण बीती शाम एक इवेंट में पहुंची थीं। इस दौरान पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में आने वाली चुनौतियों से निपटने के सवाल पर दीपिका पादुकोण ने जवाब दिया। इस दौरान अभिनेत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि जो चीज मुझे संतुलित रखती हैं, वह सिर्फ सच्चा होना और प्रामाणिक होना है। जब भी मैं मुश्किल परिस्थितियों या मुश्किल हालातों का सामना करती हूं, तो मुझे लगता है कि अपने अंदर की आवाज को सुनने और सिर्फ निर्णय लेने व उन फैसलों पर टिके रहने में सक्षम होना मुझे वाकई में बहुत शांति देता हैं। तब मैं सबसे अधिक कंफर्टेबल महसूस करती हूं।”
‘स्पिरिट’ विवाद से जोड़ा जा रहा दीपिका का जवाब
‘स्पिरिट’ से जुड़े विवाद और संदीप रेड्डी वांगा के उस क्रिप्टिक पोस्ट के बाद दीपिका पादुकोण का ये बयान काफी वायरल है। हालांकि, इस बयान के दौरान दीपिका ने ‘स्पिरिट’ या संदीप रेड्डी वांगा का न तो नाम लिया और न ही इस बारे में कोई बात कही। लेकिन फैंस दीपिका के इस बयान को इस पूरे मामले और संदीप रेड्डी वांगा को जवाब देने से जरूर जोड़कर देख रहे हैं।