Wednesday, September 11, 2024 at 1:29 AM

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से विवादों में आई सोनिया बलानी, मुस्लिम लड़की का निभाया था किरदार

विवाद, बायकॉट और समर्थन ये तीनों फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए काफी लकी साबित रहे हैं।नतीजा रहा कि मूवी को रिलीज पर शानदार ओपनिंग मिली। साथ ही इसे देखने के लिए लोग अब भी सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं।

पांच मई को रिलीज हुई यह फिल्म 15वें दिन भी जबर्दस्त कमाई कर रही है। इस मूवी के सभी किरदार भी लाइमलाइट में बने हुए हैं। इसी कड़ी में ‘द केरल स्टोरी’ में नकारात्मक किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सोनिया बलानी ने चुप्पी तोड़ी है। साथ ही ऐसी भूमिका निभाने के बाद लोगों की ओर से मिल रहे रिएक्शन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा करती नजर आई हैं।

‘द केरल स्टोरी’ को लेकर मचे बवाल पर फिल्म में नकारात्मक किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनिया बलानी ने साफ किया है कि इसका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

सोनिया ने कहा, ‘जब हमने फिल्म बनाई, तो यह विशुद्ध रूप से इसलिए था क्योंकि यह उन लड़कियों की सच्ची कहानी है।’ एक्ट्रेस के अनुसार, ‘सुदीप्तो सर सात साल से इस विषय पर शोध कर रहे हैं। जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो इसने मुझे प्रभावित किया।’

Check Also

फाल्गुनी शेन पीकॉक के स्टोर लॉन्च में पहुंची गौरी खान, कहा- हर स्टोर नई प्रेरणा लेकर आता है

फैशन ब्रांड फाल्गुनी शेन पीकॉक ने गुरुवार को नई दिल्ली के द धन मिल में …