Friday, March 29, 2024 at 4:15 PM

तो क्या सच में अब बोरिंग हो रहा हैं शो ‘तारक मेहता…”, इस सवाल का जेठालाल फेम दिलीप जोशी ने दिया ये जवाब

कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है. अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या अब यह सीरियल उबाऊ बन चुका है ? और क्या अब इसमें वो पहले वाली बात नहीं रही है ?.

दिलीप जोशी के अनुसार, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक डेली शो है, यहां राइटर्स को डेली एक नए सब्जेक्ट पर लिखना पड़ता है. वे भी इंसान हैं, मैं समझता हूं कि जब आप एक डेली शो होते हो तो सभी एपिसोड्स ह्यूमर के लिहाज से उतने मजबूत नहीं बन पाते जितना उन्हें होना चाहिए’.

दिलीप जोशी इस टीवी सीरियल में जेठालाल के किरदार में नज़र आते हैं. जेठालाल का किरदार ना सिर्फ इस सीरियल का लीड करैक्टर है बल्कि घर-घर में पॉपुलर भी हैं.

बात करें इस टीवी सीरियल के अन्य चर्चित स्टार्स की तो इनमें ‘बापूजी’ के रोल में अमित भट्ट नज़र आते हैं. वहीं, ‘मिस्टर अय्यर’ के रोल में तनुज महाशब्दे और ‘बबीता जी’ के रोल में मुनमुन दत्ता दिखाई देती हैं.

Check Also

फेमा मामले में महुआ और दर्शन हीरानंदानी को ईडी का समन, पूछताछ के लिए किया तलब

फेमा मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता महुआ मोइत्रा और दर्शन हीरानंदानी को प्रवर्तन निदेशालय …