Sunday, May 19, 2024 at 10:15 AM

तो क्या सच में इंस्टाग्राम शेयर कर रहा हैं अपने यूजर्स की लोकेशन, जानें क्या है मामला

फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) में यूजर्स की सुरक्षा को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है। दावे के अनुसार इंस्टाग्राम यूजर्स की सटीक लोकेशन को शेयर करता है, जिससे हैकर्स और स्टॉकर्स तक आसानी से यूजर्स की जानकारियां पहुंच रही हैं।

पोस्ट में कहा गया है कि हाल ही में आईओएस अपडेट लोगों को इंस्टाग्राम से आपकी सटीक लोकेशन खोजने में सक्षम बनाता है। इसमें आगे कहा गया है कि अपराधी और पीछा करने वाले लोगों को खोजने और उनके घरों में घुसने के लिए इस सुविधा का दुरुपयोग कर रहे हैं।
अब सीईओ एडम मोसेरी ने वायरल हो रहे पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। मोसेरी ने एक ट्विटर पोस्ट में इंस्टाग्राम पर लोगों की लोकेशन शेयर करने से इनकार किया है।मोसेरी ने ट्विटर पर एक सूत्र साझा करते हुए लिखा, “स्पष्टता के लिए इसे साझा करना चाहता था।
स्थान सेवाएँ आपके फ़ोन पर सेट किया गया एक उपकरण है, न कि Instagram की कोई नई सुविधा, और यह स्थान टैग जैसी चीज़ों को शक्ति प्रदान करती है। हम आपका स्थान अन्य लोगों के साथ साझा नहीं करते हैं।”

Check Also

देश में दोपहिया वाहनों पर सर्वाधिक जीएसटी, बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज बोले- ज्यादा नियमन से बढ़ रही कीमत

बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज का कहना है कि भारत में दोपहिया वाहनों पर …