Tuesday, October 8, 2024 at 4:39 AM

वाराणसी से पिकनिक मनाने भलदरिया दरी गए थे छह दोस्त, पैर फिसलने से एक युवक बहा; तलाश जारी

मिर्जापुर: मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के बैजू बाबा आश्रम भलदरिया दरी के पास बुधवार की दोपहर पानी के बहाव में वाराणसी के छह सैलानी बहने लगे। इसमें पांच को बचा लिया गया है। एक युवक बह गया। उसकी तलाश के लिए टीमें लगी है।

बनारस से छह युवक आनंद गुप्ता, बिज्जू जायसवाल, दिलीप जायसवाल, अमित पटेल, वीरेंद्र सिंह, राजिंद्र वर्मा पर्यटन स्थल भलदरिया बैजू बाबा आश्रम के पास पिकनिक मनाने आए थे। इसी दौरान पैर फिसलने से आनंद गुप्ता निवासी शरीकपुर सोनारपुरा भेलूपुर वाराणसी बह गया। जबकि पांच लोगों को मौके से बचा लिया गया।

घटना की सूचना देकर ई- रेस्क्यू टीम बुलाई गई। लापता युवक की गोताखोर तलाश कर रहे हैं। हादसा अचानक जलप्रपात में पानी बढ़ने से हुआ है। घटना से मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

Check Also

काशी विश्वनाथ मंदिर में बड़े दानदाता अब वीवीआईपी, 10 हजार से अधिक दान देने वाले होंगे सम्मानित

वाराणसी:  श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब दानदाताओं को वीवीआईपी सुविधा मिलेगी। बाबा विश्वनाथ के …