Thursday, October 31, 2024 at 12:47 PM

‘सिंघम अगेन’-‘भूल भुलैया 3’ को लगा बड़ा झटका, सऊदी अरब में रिलीज पर लगी रोक!

रोहित शेट्टी निर्देशित और अजय देवगन अभिनीत ‘सिंघम अगेन’ के साथ-साथ अनीस बज्मी निर्देशित और कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ इस दिवाली सिनेमाघरों में महा मुकाबले के लिए तैयार हैं। दोनों की धमाकेदार एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। साथ ही दर्शक बेसब्री से इन फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब दोनों फिल्म के निर्माताओं के लिए बुरी खबर सामने आई है। ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया’ को झटका लगा है, क्योंकि खाड़ी देश में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इन फिल्मों पर लगी रोक
भारतीय फिल्में ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के साथ-साथ शिवकार्तिकेयन की फिल्म ‘अमरन’ सऊदी अरब में रिलीज नहीं होंगी। तीनों फिल्में दिवाली के दौरान रिलीज होने वाली हैं। खाड़ी देश के अलावा, ये फिल्में यूएई के बाकी हिस्सों में नियमित रूप से रिलीज होंगी। सऊदी अरब भारतीय फिल्मों को लेकर बहुत सख्त है। खाड़ी के अधिकारी राष्ट्रवादी तत्वों, धार्मिक या यौन सामग्री वाली भारतीय फिल्मों को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं देते हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब खाड़ी देश में भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया गया हो।

‘सिंघम अगेन’ के बैन होने का कारण
दिवाली पर होने वाली अपनी बड़ी टक्कर से पहले अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ को कई कारणों से सऊदी अरब में प्रतिबंधित कर दिया गया है। जहां एक ओर धार्मिक संघर्ष के कारण पहली फिल्म को वहां रिलीज नहीं किया जाएगा, वहीं दूसरी फिल्म को समलैंगिक संदर्भों के कारण प्रतिबंधित किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन की रिलीज को एक अरब देश में धार्मिक संघर्ष के चित्रण के कारण रोक दिया गया है।

भूल भुलैया 3 पर इस वजह से लगा प्रतिबंध
कथित तौर पर ‘सिंघम अगेन’ पर यह प्रतिबंध फिल्म में हिंदू-मुस्लिम तनाव के चित्रण के कारण लगाया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अनीस बज्मी की फिल्म में कार्तिक आर्यन के किरदार में समलैंगिकता का संदर्भ शामिल है, जिसके कारण सऊदी सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है।

भारत में हर साल की तरह दिवाली पर कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ 1 नवंबर को अजय देवगन-रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन से टकरा रही है। साउथ इंडस्ट्री में शिवकार्तिकेयन अभिनीत तमिल फिल्म ‘अमरन’ कविन की ‘ब्लडी बेगर’ और जयम रवि की ‘ब्रदर’ 31 अक्टूबर को रिलीज हुई। तेलुगु फिल्में केए, बघीरा और लकी बसखार भी उसी तारीख को रिलीज हुईं।

Check Also

बॉलीवुड सितारों ने मुश्किल समय में दिया अपनों का साथ, निभाया भाई-बहन होने का फर्ज

हाल ही में आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ मनीष मल्होत्रा की दिवाली …