Thursday, December 5, 2024 at 7:09 PM

सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का हुआ अन्नप्राशन, माता-पिता ने साझा की जश्न की झलकियां

दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने हाल ही में अपने बेटे का अन्नप्राशन समारोह मनाया, जिसका जन्म इसी साल मार्च में हुआ था। परिवार ने इसका वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए।

मां ने खिलाया बच्चे को खाना
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धू मूसेवाला की मां बच्चे को खाना खिला रही हैं और बच्चा पूरे माहौल का आनंद ले रहा है। इससे पहले हाल ही में परिवार ने बच्चे की एक तस्वीर साझा करते हुए पहली बार उसका चेहरा दुनिया को दिखाया था। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया था, जिसमें सिद्धू मूसेवाला की तस्वीरों और उनके छोटे भाई की तस्वीरों का अल्बम भी बनाया गया था। साथ ही परिवार ने भावुक संदेश भी लिखा था।

बच्चे की पहली झलक
उस तस्वीर में बच्चा गुलाबी पगड़ी, नीली टी-शर्ट और डेनिम पहने हुए अपने पिता की गोद में बैठा था और उसकी मां उसके साथ थीं। परिवार की तस्वीर सिद्धू मूसेवाला के गाने के साथ पोस्ट की गई थी। पंजाबी में कैप्शन में लिखा था, ‘उन आँखों में एक अनोखी गहराई है, जो हमारे जीवन की हर सच्चाई को समझती है। चेहरे की मासूमियत और शब्दों से परे, एक अनमोल चमक है, जो हमें हमेशा यह एहसास कराती है कि जिस चेहरे को हमने कभी आंसू भरी आंखों से ईश्वर को सौंपा था, वह अब ईश्वर की कृपा और सभी भाइयों और बहनों की प्रार्थनाओं से धन्य होकर एक छोटे रूप में हमारे पास लौट आया है। हम हमेशा वाहेगुरु के हम पर उनकी अपार कृपा के लिए ऋणी रहेंगे।’

Check Also

छोड़कर चली गई खेसारी की महबूबा! तड़प-तड़प कर रोए अभिनेता, बोले- जानू मुबारक हो शादी

खेसारी लाल यादव के गानों का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। यूं तो …