Monday, January 20, 2025 at 2:27 PM

मोहनलाल की पत्नी सुचित्रा ने कही दिलचस्प बात, पति की फिल्में पसंद न आने पर कर देती हैं शिकायत

साउथ अभिनेता और निर्माता मोहनलाल को कई सारे अवॉर्ड और शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है। मोहनलाल को फिल्मों में पद्मभूषण सम्मान भी मिल चुका है। उन्हें सिनेमा की दुनिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। मलयालम सिनेमा में भी उनका शानदार योगदान रहा है। सभी अन्य सितारों की तरह ही मोहनलाल को असफलताओं और फिल्मों के मामले में परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

सुचित्रा कर देती हैं पति से शिकायत
हाल ही में मोहनलाल की पत्नी सुचित्रा ने कहा कि वे अपने पति के काम को देखती हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें फिल्में पसंद नहीं आती हैं, तो वे पति से कह देती हैं। मोहनलाल की पत्नी सुचित्रा ने तमिल फिल्मों के निर्माता के बालाजी की बेटी हैं।

पति के लिए ऐसी राय रखती हैं सुचित्रा
फिल्मों को लेकर सुचित्रा ने अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि फिल्म एक इंसान के कारण नहीं बल्कि पूरी टीम के सहयोग से बनती है। फिल्म अच्छी चलने और न चलने की जिम्मेदारी भी टीम की ही होती है। उन्होंने कहा, फिल्म बहुत सारे लोगों के कठिन परिश्रम का परिणाम होती है।

फिल्म बनाने में लगती है मेहनत
सुचित्रा ने कहा, उनके व्यक्तिगत विचारों के अनुसार हर फिल्म को बनाने के पीछे बहुत मेहनत लगती है। उन्होंने कहा, ये सिर्फ मेरा मत नहीं है, कोई भी खराब फिल्म बनाने के लिए फिल्म का निर्माण नहीं करता है।

Check Also

20 जनवरी को होगा डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह, जानें कब और कहां देखें लाइव अपडेट

साल 2025 में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन डी.सी. में तीन दिन का …