Monday, December 11, 2023 at 12:10 PM

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया हुलासा, फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के बाद भी करना पड़ा था स्ट्रगल

सिद्धार्थ मल्होत्रा  इन दिनों वह कियारा आडवाणी संग खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.  फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने से पहले सिद्धार्थ को काफी लंबा स्ट्रगल करना पड़ा था.

 करियर की शुरुआत उन्होंने करण जौहरी की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी.  इसके बावजूद उनके करियर का ग्राफ कुछ खास तेजी से नहीं बढ़ रहा था. बाद में सिद्धार्थ ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री हिट हीरो की लिस्ट में अपनी जगह बनाई.

सिद्धार्थ मॉडलिंग की दुनिया का एक मशहूर चेहरा रहे हैं. उन्होंने भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी मॉडलिंग के जरिए खूब नाम कमाया. लंबे समय तक मॉडलिंग करने के बाद उन्होंने सिनेमा की ओर रुख करने का फैसला किया.

अपने करियर की शुरुआत में सिद्धार्थ ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया.  पहले सिद्धार्थ प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म फैशन में नजर आने वाले थे,  फिर बाद में उन्होंने वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ डेब्यू किया था. ये तीनों स्टार्स की ही डेब्यू फिल्म थी.

Check Also

विक्की और कैटरीना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही ? कपल ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में …