Saturday, December 9, 2023 at 12:57 AM

बॉयफ्रेंड विशाल शिवप्पा संग शादी के बंधन में बंधी शुभ्रा अयप्पा, 150 वर्षों पुराना पैतृक घर में की रस्मे

मनोरंजन जगत में एक के बाद एक स्टार अपने पार्टनर संग शादी के बंधन में बंध रहे हैं।  तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस और मॉडल शुभ्रा अयप्पा भी बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड विशाल शिवप्पा संग शादी के बंधन में बंधी चुकी हैं। कपल ने बीते गुरुवार को शादी रचाई है और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर उन्होंने अपनी वेडिंग की जानकारी दी है।

शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर शुभ्रा अयप्पा ने कैप्शन में लिखा- विशाल और मैंने ‘दोड्डामाने’ में अपने प्रियजनों की मौजूदगी में शादी की। यह उनका 150 से अधिक वर्षों पुराना पैतृक घर है। हमने जादुई जगह में अपने खूबसूरत प्रियजनों के साथ इस खुशी के मौके का प्यार महसूस किया।

शुभ्रा अपनी शादी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस गोल्डन और पिंक सिल्क साड़ी में दुल्हन बनी और इसके साथ उन्होंने भारी-भरकम गहने कैरी किए। वहीं उनके पति व्हाइट कुर्ता पैजामा और सिर पर कैप पहने परफेक्ट ग्रूम लग रहे हैं।एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में मंगलसूत्र से लेकर मांग भरने तक की सारी रस्मों की तस्वीरें शेयर की हैं।

Check Also

विक्की और कैटरीना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही ? कपल ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में …