Monday, December 11, 2023 at 11:46 PM

शिल्पा शेट्टी ने अपने बेटे को ख़ास अंदाज़ में किया बर्थडे विश, देखें वायरल विडियो

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने काम के साथ ही फैमिली पर भी पूरा ध्यान देती हैं। वह अपने बच्चों की हर खुशी का ख्याल रखती हैं। आज शिल्पा का लाडला वियान कुंद्रा पूरे 11 साल का हो गया है। बेटे के बर्थडे पर एक्ट्रेस का दिल प्यार और खुशी से भरा हुआ है।

ऐसे में उन्होंने वियान का एक वीडियो शेयर कर उसे खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर वियान का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह अपनी मम्मी को मैजिक दिखाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में वियान कह रहे हैं, ‘मेरे दोनों पैर फर्श पर हैं, है ना? अब, मैं तुम्हारे लिए उड़ने जा रहा हूं’ वियान के जूते जमीन से थोड़ा ऊपर उठे हुए दिखाई देते हैं, जैसे उसने उन्हें अपने पैर से पकड़ रखा हो। इस मैजिक को एक्ट्रेस भी खूब एंजॉय करती दिखती हैं।

 

Check Also

विक्की और कैटरीना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही ? कपल ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में …