Tuesday, December 12, 2023 at 12:44 AM

कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक करने वाले पहले भारतीय बिजनेसमैन बने बोट के को-फाउंडर अमन गुप्ता

न दिनों हर कहीं कान्स का बोलबाला है। विदेश के सबसे बड़े शो में आए दिन बी-टाउन सेलेब्स का एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिल रहा है। शार्क टैंक इंडिया के जज और बोट के को-फाउंडर अमन गुप्ता ने भी इस बार कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक किया है।

 अमन कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक करने वाले पहले भारतीय बिजनेसमैन बने हैं।कान्स में पहली बार रेड कार्पेट पर वाक करने के बाद बोट के फाउंडर अमन गुप्ता ने अपनी खुशी जाहिर की है।

तस्वीरें पोस्ट करते हुए अमन ने लिखा कि – ‘कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने वाले भारत के पहले बिजनेसमैन होने पर गर्व है, कभी-कभी आप सपने देखते हैं और वे सच हो जाते हैं”

आप यह भी नहीं जानते हि भगवान ने आपके लिए क्या सोच रखा है,मैंने इसके बारे में सपना नहीं देखा था लेकिन जब मैं इसे जी रहा हूं तो एहसास हो रहा है। थैंक यू गॉड, थैंक यू लाइफ। अन्य सेलेब्स को देखा था लेकिन कभी नहीं पता था कि मुझे भी यह मौका मिलेगा। अगर मैं कर सकता हूं तो आप भी कर सकते हैं।’

Check Also

विक्की और कैटरीना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही ? कपल ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में …