Thursday, September 28, 2023 at 7:41 PM

शिखर धवन ने एक बार फिर शेयर किया मजेदार विडियो, शाहरुख खान के ‘छैय्यां-छैय्यां’ सॉंग पर किया डांस

भारत के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट करते रहते हैं और फैन्स का मनोरंजन करते रहते हैं। उन्होंने कल ही अपने सोशल मीडिया पर एक डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है.

इसी कड़ी में  धवन ने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कई बॉलीवुड स्टार्स के गानों पर डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो पर दो लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।इसके कैप्शन में धवन ने लिखा- सदाबहार पसंदीदा बॉलीवुड गाने। वह डांस की शुरुआत शाहरुख खान के ‘मुझको क्या हुआ है’ गाने से करते हैं और फिर ‘छैय्यां-छैय्यां’, ‘अंखियों से गोली मारे’, ‘आती क्या खंडाला’ और ‘ओ-ओ जाने जाना’ गाने पर सिग्नेचर स्टेप करते हैं।

वीडियो में धवन शाहरुख खान से लेकर गोविंदा, आमिर खान और सलमान खान के 90 के दशक के गानों पर डांस करते हैं। क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए कई मुकाबले खेले हैं. टी20 भारतीय टीम में वो शामिल नहीं हैं पर वनडे टीम में उनका स्थान पक्का होता हैं.

Check Also

वेस्टइंडीज का दौरा विराट कोहली के लिए होगा काफी जरुरी, पुराने दर्द को खत्म करने का आया समय

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है. ये दौरा टीम …